देखो कितना कोरोना ने,दुनिया को मजबूर किया,
अपनों को अपनों से इसने,कितना है अब दूर किया।
कौन कहे कि हमने अपने,पैर कुल्हाड़ी मारी है,
संस्कार सब भूल गए और निकट बुलाई बीमारी है।
इस संकट के कारणवश,व्यापार हमारे ध्वस्त हुए,
गुरुकुल शिक्षा बंद हुई,बच्चों के हौसले पस्त हुए।
पुलिस परेशां बहुत हुई,और डॉक्टर भी हैं डरे हुए,
कोरोना की जिद के आगे,भारी क्रोध से भरे हुए।
और परीक्षा लो ना इनकी,इनका अब सहयोग करो,
इस बीमारी से बचना है तो,घर में रहकर योग करो।
देश हमारा हमसे है अब इतना भर तो सोचो तुम,
अपने दम पर करो सुरक्षा,दूजे पर न छोड़ो तुम।
सोच विचार का वक्त नहीं ये,घर में ही खुद कैद रहो,
समेट न ले कोरोना हमको,खुद इतना मुस्तैद रहो।
वर्ना अपने इन बच्चों को,कैसा भारत देंगे हम
श्मशान बना गर देश हमारा,क्या उत्तर फिर देंगे हम।
अभी समय को पहचानो तुम और गुरिल्ला युद्ध करो,
इकजुट होकर कोरोना की,हर राह अवरूद्ध करो।
ईश्वर रक्षा करें हमारी,ये ही दुहाई लगाओ अब,
अफवाहों से दूर रहो,अफवाहें न फैलाओ अब।
***अतुल कुमार शर्मा
प्रेमशंकर वाटिका के सामने
बरेली सराय
सम्भल
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 8273011742
9759285761
Bahut khoob
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद
हटाएंAti sunder
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंVery very good sir
जवाब देंहटाएंThanks very much
हटाएंAti sundar
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद
हटाएंबहुत ही सुंदर सार्थक पंक्तियां
जवाब देंहटाएं