सोमवार, 2 मार्च 2020

अखिल भारतीय साहित्य परिषद मुरादाबाद ने किया मुरादाबाद के साहित्यकारों श्री कृष्ण शुक्ल ,फक्कड़ मुरादाबादी , विवेक निर्मल और मोनिका मासूम को सम्मानित





























अखिल भारतीय साहित्य परिषद मुरादाबाद की ओर से रविवार  1 मार्च 2020 को महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित समारोह में मुरादाबाद के साहित्यकारों श्री फक्कड़ 'मुरादाबादी', श्री विवेक 'निर्मल', श्रीयुत श्रीकृष्ण शुक्ल एवं श्रीमती मोनिका 'मासूम' को 'साहित्य मनीषी सम्मान' से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार  यशभारती माहेश्वर तिवारी ने की। मुख्य अतिथि व्यंग्य कवि डॉ मक्खन 'मुरादाबादी' एवं विशिष्ट अतिथि  अशोक विश्नोई थे। माँ शारदे की वंदना अशोक 'विद्रोही' ने प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से राजीव 'प्रखर' एवं आवरण अग्रवाल 'श्रेष्ठ' ने किया।

सम्मान-समारोह में उपरोक्त चारों सम्मानित साहित्यकारों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर, अशोक विश्नोई, राजीव 'प्रखर',आवरण अग्रवाल 'श्रेष्ठ'  एवं प्रशांत मिश्रा द्वारा आलेखों का वाचन भी किया ।
इस अवसर पर मोनिका शर्मा 'मासूम' ने अपनी सुंदर ग़ज़ल की सुगंध कुछ इस प्रकार बिखेरी -

"खयाल बनके जो ग़ज़लों में ढल गया है कोई
मिरे वजूद की रंगत बदल गया है कोई
सिहर उठा है बदन, लब ये थरथराए हैं
कि मुझ में ही कहीं शायद मचल गया है कोई"

वरिष्ठ रचनाकार  विवेक 'निर्मल' ने अपने चिर-परिचित रंग में कहा -

"कुछ गर्मी कुछ सर्द समेटे बैठे हैं
सब अपने दुख दर्द समेटे बैठे हैं
एक बूढ़े ने जब से खटिया पकड़ी है
रिश्ते नाते फर्ज समेटे बैठे हैं।"

सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि श्री फक्कड़ 'मुरादाबादी' ने अपने हास्य-व्यंग्य से सभी को गुदगुदाते हुए कहा  -

"विवाह के पश्चात मित्रवर,
जब अपनी ससुराल पधारे।
वहाँ पूछने लगे किसी से,
मनोरंजन का साधन प्यारे।
श्रीकृष्ण शुक्ल ने  रचना-पाठ करते हुए कहा -

"राह अपनी खुद बनाना, जिंदगी आसान होगी।
हो भले दुष्कर सफर पर, हार कर मत बैठ जाना।
पथ की बाधाओं से डरकर, राह से मत लौट आना।।
विजयश्री जिस दिन मिलेगी, इक नयी पहचान होगी।
राह अपनी खुद बनाना, जिंदगी आसान होगी।।"

कार्यक्रम में डॉ मीना कौल, डॉ मनोज रस्तोगी, योगेन्द्र वर्मा 'व्योम', विजय शर्मा, डॉ प्रेमवती उपाध्याय, डॉ कृष्ण कुमार 'नाज़', अशोक 'विद्रोही', मयंक शर्मा, आवरण अग्रवाल, एमपी 'बादल', राशिद 'मुरादाबादी', मनोज 'मनु', आशुतोष मिश्र, प्रशांत मिश्र, रवि चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
::::::::प्रस्तुति:::::::
**राजीव प्रखर
डिप्टी गंज
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत


1 टिप्पणी:

  1. सम्मानित हुए सभी रचनाकारों को पुनः हार्दिक बधाई एवं शुभकामना। आप सभी की गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम सुंदर एवं सार्थक रहा। आप सभी को बहुत-बहुत साधुवाद।

    जवाब देंहटाएं