मंगलवार, 10 मार्च 2020

मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ अर्चना गुप्ता दे रही है साहित्यकारों को उपाधियां ....


हम सबकी मीना दीदी तो, अपने ग्रुप की शान
हिंदी उर्दू इंग्लिश सबमें, कितना इनका ज्ञान
 जोगीरा सा रा रा रा रा

अपने भाई मनोज जी ग्रुपों में, खूब मारते फ्लिक
लिंक डाल डाल कर बस कहें, करो इसे सब क्लिक
जोगीरा सा रा रा रा रा

नृपेंद्र कहानी यूँ लिखते है, डर से उड़ते रंग
लेकिन भाता है हम सबको, उनको प्यारा संग
जोगीरा सा रा रा रा रा


शशि कमलेश इला सीमा, अब घूंघट दो खोल
आओ बोलो अब प्यार भरे, मीठे बस दो बोल
जोगीरा सा रा रा रा रा

रीता संगीता मीनाक्षी, खेल रही  हैं फाग
अलग  स्वरों  में सुना रहीं हैं ,तीनों  मीठे राग
जोगीरा सा रा रा रा रा

राजीव प्रखर श्री कृष्ण शुक्ल जी भाई सूर्यकांत
तरकस में इनके तीर बहुत हैं, दिखें भले ही शांत
जोगीरा सा रा रा रा रा

मोनिका अखिलेश जी फेंक रहे, हैं गज़लों के रंग
पिये हुये अशआर सभी हैं,ताज़ी ताज़ी भंग
जोगीरा सा रा रा रा रा


ममता खड़ी तेजस्विनी  का, लिये बड़ा सा ताज
इससे लेनी भैया पक्की , पार्टी हमको  आज
 जोगीरा सा रा रा रा रा

कर भी लो अब राहत जी, गुंझिया जैसी बात
वाह वाह की पिचकारी से, कर दो अब बरसात
जोगीरा सा रा रा रा रा


चढ़ा मयंक का नशा खूब है, फीकी सारी भंग
सुन मीठे  उसके गीतों को , जमा हुआ  है रंग
जोगीरा सा रा रा रा रा

करते अशोक विश्नोई जी, खरी खरी हर बात
अगर गलत कोई बात कही, तो खड़ी करेंगे खाट
जोगीरा सा रा रा रा रा

रवि प्रकाश जी के कितने सारे, कुंडलियों के रंग
राम किशोर जी के छंद भी , नाचे उनके संग
जोगीरा सा रा रा रा रा

**डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

3 टिप्‍पणियां: