मुरादाबाद के साहित्यकार (वर्तमान में गाजियाबाद निवासी ) डॉ कुंअर बेचैन के दो गीत और परिचय । ये गीत वर्ष 1964 में प्रकाशित मुरादाबाद जनपद के कवियों के साझा काव्य संकलन "तीर और तरंग" में प्रकाशित हुए थे। संभवत: ये उनके पहले गीत होंगे जो किसी साझा संकलन में प्रकाशित हुए होंगे। यह संकलन हिन्दी साहित्य निकेतन संभल द्वारा गिरिराज शरण अग्रवाल और नवल किशोर गुप्त के संपादन में प्रकाशित हुआ था। भूमिका लिखी थी डॉ गोविंद त्रिगुणायत ने.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें