गोकुलदास हिंदू कन्या महाविद्यालय में शिक्षा शास्त्र विभाग में रीडर पद से सेवानिवृत्त डॉ इंदिरा गुप्ता का मुरादाबाद महानगर के रंगमंच और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा । 23 अप्रैल 1939 को झांसी में जन्मी डॉ गुप्ता ने हिंदी व समाज शास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।तदुपरांत एमए और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपकी शिक्षा बनारस, इलाहाबाद व लखनऊ में संपन्न हुई 1962 में प्रवक्ता शिक्षा विभाग मेरठ में प्रथम नियुक्त हुई। सन 1999 में मुरादाबाद के गोकुलदास हिंदू कन्या महाविद्यालय से रीडर शिक्षाशास्त्र पद से सेवानिवृत्ति ली । बचपन से ही लेखन में अभिरुचि थी ।आपकी एक काव्य कृति अंतर्ध्वनि का प्रकाशन हो चुका है । शिक्षा सिद्धांत एवं शिक्षा मनोविज्ञान नामक दो पुस्तकें भी प्रकाशित हुईं ,जो बीए के पाठ्यक्रम में स्वीकृत हुई। संगीत, साहित्य एवं रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा। आ काशवाणी के रामपुर केंद्र से आपकी वार्ताओं का प्रसारण भी हो चुका है ।आप ने सन 1984 में मंजरी नाट्य मंच की स्थापना की। इसके माध्यम से आप के निर्देशन में 13 नाटकों का सफल मंचन हुआ, इनमें दिल की दुकान , माधवी तथा विष्णु प्रभाकर कृत युगे युगे क्रांति की प्रस्तुति चर्चित रही ।मुरादाबाद के रंगमंच के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। महाविद्यालय में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी रहती थी । उनका मानना था कि लेखन क्षमता हो ना हो ,नहीं कवि हृदय सबके पास होता है । मनुष्य संवेदनशील प्राणी है ।भावों, उनके प्रवाह, उनकी शक्ति से वह अछूता नहीं रह सकता। यह शक्ति उसे भावों को जीने की क्षमता प्रदान करती है । उसकी विचारधारा शब्दों का कलेवर पहनकर धारा सी प्रवाहित हो जाती है। प्रकाश में आना न आना दूसरी बात है ना ही सब में एक श्रेणी में आ सकते हैं ।साहित्य की पंडित होने की इतनी आवश्यकता नहीं है । कल्पना ,ज्ञान, अनुभव की विविधता अधिक महत्वपूर्ण है ।आश्चर्य की बात है, गर्वोक्ति भी लग सकती है पर मुझे पंक्ति में आगे आने की, यश की लालसा नहीं रही ,जो किया स्वांत: सुखाय । उनका निधन 14 जून 2019 को हो गया था । प्रस्तुत हैं वाट्स ऍप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद में साझा की गई उन्हीं की हस्तलिपि उनकी कुछ रचनाएं -----
::::::::::;प्रस्तुति :::::::::::::
डॉ मनोज रस्तोगी
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नम्बर 9456687822
शत-शत नमन
जवाब देंहटाएंशत शत नमन ।
जवाब देंहटाएं