सोमवार, 20 अप्रैल 2020

वाट्स एप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद में प्रत्येक रविवार को वाट्सएप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में साहित्यकार अपनी हस्तलिपि में रचनाएं प्रस्तुत करते हैं । रविवार 19 अप्रैल 2020 को आयोजित 198 वें वाट्सएप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में 26 साहित्यकारों सर्वश्री अभिषेक रूहेला, ओंकार सिंह विवेक ,नवाज अनवर खान,अरविंद कुमार शर्मा आनन्द, राजीव प्रखर, प्रीति चौधरी, जितेंद्र कमल आनंद, अशोक विश्नोई, मीनाक्षी ठाकुर, रवि प्रकाश, मुजाहिद चौधरी, अशोक विद्रोही, श्री कृष्ण शुक्ल, संतोष कुमार शुक्ल, डॉ अशोक रस्तोगी, अनुराग रुहेला, नृपेंद्र शर्मा सागर, डॉ पुनीत कुमार, इंदु रानी, डॉ.प्रीति सक्सेना हुंकार, डॉ.मुजाहिद फ़राज़, प्रवीण राही, प्रीति अग्रवाल, अमितोष शर्मा, डॉ अलका अग्रवाल और डॉ मनोज रस्तोगी ने अपनी हस्तलिपि में रचना प्रस्तुत की ।




























    ::::::::::प्रस्तुति:::::::::::

डॉ मनोज रस्तोगी
8,जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9456687822

2 टिप्‍पणियां:

  1. सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना।

    जवाब देंहटाएं
  2. डा मनोज रस्तोगी जी हस्तलिपि में ऐसा सुंदर आयोजन काफी समय से कर रहे हैं और इसी कारण मुंडी लिपि में रचना भेजना संभव हो सका । अन्यथा टाइप में तो यह सुविधा है ही नहीं । आपका बहुत-बहुत आभार

    जवाब देंहटाएं