गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

मुरादाबाद की साहित्यकार इंदु रानी की लघुकथा --- लॉक डाउन


"बाहर मत जा पागल लॉक डाउन हो गया है मुसीबत खड़ी हो जाएगी....." मैना नन्ही चिड़ी पर जोर-जोर से चिल्लाए जा रही थी।
                              "नहीमाँssssss....आज देखो न आसमान कितना स्वच्छ है, कहीं भी कोई ध्वनिप्रदूषण नही है, कोई धुआं नही है, इंसान तन-मन से कितने अनुशासित हो गए हैं, कोई हम पशु-पक्षियों को मारने की सोच भी नही रहा, आज जी भर के उड़ लेने दो ना माँ, दिल बहुत खुश है ये वातावरण देख के माँ, मैं नही आऊँगी"।
               "अरे ये सुनती तो है नही,अब इस पागल को कौन समझाए के ये इन्सानी लोग हैं भला कब तक एसे रहने वाले हैं हम सब की जान तो तब तक तक ही सलामत है जब तक ये कोरोना.."।

✍️इन्दु रानी

1 टिप्पणी: