बुधवार, 28 जुलाई 2021

मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृतिशेष ईश्वर चन्द्र गुप्त ईश की कृति -ईश दोहावली । इस कृति में उनके वंदना, नीतिपरक, धर्माचरण, स्वास्थ्य,श्रृंगार और हास्य-व्यंग्य सम्बन्धी 151 दोहे हैं ।इसके अतिरिक्त 15 सँस्कृत श्लोकों व गीता सार का पद्यानुवाद और एक कविता भी है। इस कृति की भूमिका लिखी है उमेश पाल बरनवाल 'पुष्पेंद्र' ने। यह कृति वर्ष 1994 में ईश प्रकाशन क़ानूनगोयान द्वारा प्रकाशित हुई है। यह कृति हमें उपलब्ध कराई है उनके सुपुत्र उपदेश चन्द्र अग्रवाल ने ।



 क्लिक कीजिए और पढ़िये पूरी कृति

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

https://documentcloud.adobe.com/link/review?uri=urn:aaid:scds:US:055002c1-552d-45a6-8a91-df90a747848d


::::::प्रस्तुति:::::

डॉ मनोज रस्तोगी, 8,जीलाल स्ट्रीट, मुरादाबाद 244001, उत्तर प्रदेश, भारत , मोबाइल फोन नम्बर 9456687822

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें