"रीनू ,देखो अब तो हमारी मंगनी हो गई है अब जल्द ही हम शादी के बंधन में बंध जाएंगे मुझे उन पलों का बेसब्री से इंतज़ार है जब तुम दुल्हन बनकर मेरे घर आओगी" अमन मोबाइल पर रीनू से बातें करते - करते आज ज्यादा ही रोमांटिक हुए जा रहा था रीनू को भी अमन से बातें करते हुए मज़ा आ रहा था आखिर साल भर से एक दूसरे के प्यार में डूबे रीनू और अमन के प्यार को मंजिल जो मिल गई थी दोनो कालेज टाइम से एक दूसरे को जानते थे लेकिन दोनों के दिल मे प्यार के अंकुर अमन के कज़िन की शादी में मिलने के बाद फूटे थे और अब दोनों के घर वालो की सहमति से मंगनी भी हो गई थी दोनो बहुत खुश थे दोनो मोबाइल पर काफी- काफी देर तक बातें किया करते अमन बातों में काफी रोमांटिक हो जाता उसने कई बार रीनू से आग्रह किया कि वह उससे अकेले में मिले लेकिन रीनू उसे बड़े प्यार से समझाकर बहाना बना देती आखिर उसकी बड़ी बहन ने उसे समझा दिया था कि शादी से पहले अकेले में कभी किसी लड़के से नही मिलना चाहिये लेकिन मंगनी के बाद अमन की ज़िद बढ़ गई थी कि वह उससे अकेले में मिलना चाहता है उससे उसके बिना नही रहा जाता लेकिन हर बार की तरह रीनू बहाना बना देती लेकिन आज अमन ज्यादा ही रोमांटिक हुए जा रहा था उसने रीनू से उसके हॉट फोटो की फरमाईश कर दी ' रीनू, तुम मुझसे मिल नही सकती तो कम से कम अपने ऐसे फोटो ही भेज दो जिसके सहारे मै समय बिता सकूँ।' रीनू ने उसे अपने नवीन फोटो भेज दिये लेकिन अमन उससे सन्तुष्ट नही हुआ उसने रीनू से हॉट फोटो की मांग की रीनू ने काफी न नुकर की लेकिन अंत मे रीनू को अमन की ज़िद के आगे झुकना पड़ा और उसने यह कहते हुए उसे अपने हॉट फोटो भेज दिये कि 'वह उन्हें देखकर डिलीट कर दे।'अमन ने उसे भरोसा दिलाया कि वह फोटो देखकर डिलीट कर देगा अमन अपने कमरे में रीनू के हॉट फोटो देखकर और रोमांटिक हो रहा था उससे रहा नही गया तो दिल बहलाने को वह कॉफी शॉप की ओर चल दिया कॉफी पीते हुए भी वह रीनू के ख्यालो में डूबा रहा कॉफी पीकर वह वापस घर आ गया इजी चेयर पर बैठकर उसने रीनू को फोन करने के लिये जेब मे हाथ डाला तो जैसे उसे करंट लग गया उसकी जेब से मोबाइल ग़ायब था उसे याद आया कि कॉफी पीते हुए उसने मोबाइल अपने पास टेबल पर रखा था और रीनू की याद में ऐसा खोया की मोबाइल उठाये बिना घर लौट आया अमन उलटे पावँ कॉफी शॉप की ओर चल दिया और हड़बड़ाता उस टेबिल पर पहुँचा जहाँ वह बैठकर कॉफी पी रहा था टेबिल खाली थी उसने कॉफी शॉप के मालिक से पूछा कि उसका मोबाइल यहाँ टेबिल पर छूट गया था शॉप मालिक ने अनभिज्ञता जता दी अमन ने शॉप पर काम करने वाले लड़कों से भी पूछा लेकिन सबने मना कर दिया अमन निराश घर लौट आया उसके चेहरे पर हवाईयां उड़ रही थी वह सोच रहा था कि उससे कितनी बड़ी गलती हो गई उसने रीनू की हॉट फोटो देखकर डिलीट नही की थी अमन रात भर सही से सो नही सका सुबह उठा तो घर मे कोहराम मचा था उसका मोबाइल जिसने उठाया था उसने इंटरनेट पर रीनू के अर्धनग्न फोटो अपलोड कर दिए थे जो उसकी बहन ने उसकी मम्मी को दिखा दिए थे और मम्मी घोषणा कर रही थी कि वह ऐसी लड़की को अपने घर की बहू नही बनाएंगी जो इतनी मार्डन हो कि जिसके अर्धनग्न फोटो इंटरनेट पर हो उन्होंने फोन उठाकर रीनू के घर वालो को अपना फैसला सुना दिया कि वह अपने बेटे से रीनू की शादी नही करेंगी कारण सुनते ही रीनू के घर भी कोहराम मच गया रीनू की स्थिति तो काटो तो खून नही जैसी थी वह लगातार रोये जा रही थी उधर उसकी मम्मी उसे खानदान की नाक कटवाने की बात कहते हुए कटाक्ष पर कटाक्ष कर रही थी बड़ी बहन के काफी देर तक पूछने के बाद उसने सारी बात बताते हुए अमन को फोटो भेजने की बात बताई बड़ी बहन मीनू ने अमन के घर फोन करके अमन से बात कराने की रिक्वेस्ट की लेकिन अमन की मम्मी ने मीनू की बात सुनकर भी रिश्ते से यह कहते हुए इनकार कर दिया चलो मान लो कि रीनू ने अमन को ही फोटो भेजे थे लेकिन वह ऐसी लड़की को अपनी बहू नही बनाएंगी जो शादी से पहले किसी को अपने अर्धनग्न फोटो भेजे क्योंकि निकाह से पहले लड़के लड़की एक दूसरे के लिये गैर ही होते है लड़के लड़कियों के कई कई रिश्ते आते जाते है क्या पता रीनू ने पहले भी------ कहते हुए अमन की मम्मी ने फोन काट दिया।
✍️ कमाल ज़ैदी 'वफ़ा', सिरसी (सम्भल)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें