शनिवार, 17 जुलाई 2021

मुरादाबाद के साहित्यकार (वर्तमान में मुंबई निवासी) प्रदीप गुप्ता का व्यंग्य -- माँग

 


भारत में शताब्दियों से विवाह की एक बहुत ही महत्वपूर्ण रस्म माँग भराई चली आ रही है . विवाह तब तक पूरा नहीं माना जाता है जब तक पति अपने सारे रिश्ते दारों और परिचितों के सामने अपनी पत्नी की माँग सिंदूर से न भर दे . 

जिस तरह से एक सिख होने के लिए पाँच पहचान  केश , कृपाण , कच्छा , कंघा, कड़ा होनी ज़रूरी हैं ठीक इसी तरह से विवाहिता स्त्री की मुख्य पहचान उसकी भरी हुई माँग है .

बॉलीवुड ने विवाहिता की इस पहचान को ‘माँग भरो सजना’से ले कर ‘खून भरी माँग’ तक ख़ूब दिखाया और भुनाया है. 

पति विवाह संस्कार के समय जो पत्नी की माँग भरता है उसके बाद यह माँग ससुरी  सुरसा की तरह बढ़ती जाती है पूरी होने का नाम ही नहीं लेती , पति नाम का निरीह प्राणी कमाता जाता है और ज़िंदगी भर पत्नी की माँग भरता रहता है . 

सिन्दूर से भरी माँग कुछ कुछ टायलेट के बाहर जलने वाले ऑक्युपायड संकेत जैसा प्रभाव भी पैदा करती है . यानि यह महिला किसी और की अमानत है बिना मतलब इधर अपना टाइम बर्बाद न करें . इसीलिए पुराने जमाने में शोहदों के घटिया रिमार्क्स और उनकी बुरी नज़र से बचने के लिए कुँवारी लड़कियाँ भी सड़क पर निकलते समय अपनी माताओं और बड़ी बहनों की तरह माँग में सिंदूर डाल के निकल पड़ती थीं और अपने आप को सुरक्षित महसूस करती थीं. पर पिछले कुछ बरसों में शोहदे लड़कों की क्वालिटी ज़बरदस्त तरीक़े से गिरी है , अब उन्हें माँग भरे होने या न होने से कोई ख़ास फ़रक नहीं पड़ता है , इसका अंदाज़ा आप सविता भाभी वाले कार्टूनों , इंटर्नेट की निचली परत में छिपे वीडियो क्लिप्स से भी लगा सकते हैं . 

मांग को लेकर एक और बड़ा संकट इन दिनों पैदा हो गया है . आधुनिकता की लहर के कारण कपड़ों के साथ ही साथ बाल भी संक्षिप्त होते गए हैं . इस कारण अब माँग निकालने और उसे भरने का स्कोप बचा ही नहीं है . फिर भी जिन महिलाओं को अपने पति और परम्परा में थोड़ी बहुत आस्था बची है वे होंठों पे लिपस्टिक लगाने के बाद थोड़ा सा लिपस्टिक माथे पर झूलने वाले बालों 

के आसपास लगा कर औपचारिकता पूरी कर लेती हैं . इस का एक उद्देश्य अपने पति को यह एहसास दिलाना भी रहता है कि उसे पत्नी की माँग पूरी करने के दायित्व का निर्वहन करते रहना है !

✍️ प्रदीप गुप्ता                                                    B-1006 Mantri Serene, Mantri Park, Film City Road , Mumbai 400065

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें