मंगलवार, 27 जुलाई 2021

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार रवि प्रकाश की लघुकथा ----सिरफिरा

   


"दो लाख बीस हजार रुपए  की सौ कुर्सियाँ बैठेंगी । आपका सारा काम पूरा हो जाएगा । कुर्सी में ही लिखने की सुविधा वाली डेस्क भी रहेगी । अलग से मेज की जरूरत नहीं पड़ेगी ।"-फर्नीचर विक्रेता ने अपने शोरूम पर रखी हुई बहुत सी कुर्सियों में से एक कुर्सी को दिखाते हुए सरकारी विभाग के एक बड़े अधिकारी से कहा । अधिकारी को अपने विभाग के नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस-हॉल के लिए सौ कुर्सियाँ खरीदनी थीं, जिनके लिए उचित दुकान तथा उचित दर की तलाश वह कर रहा था ।

      "देखिए भाई ! दो हजार दो सौ रुपए  की यह कुर्सी तो बहुत महँगी बैठ रही है । वैसे भी हमें अभी दो दुकानों की कोटेशन और लेनी हैं ।"- अधिकारी के इतना कहते ही फर्नीचर विक्रेता सजग हो गया ।

          कहने लगा - "कोटेशन में क्या रखा है ? बाकी दो कोटेशन भी हम ही दे देंगे और आपको भी खुश करेंगे ।"

        "वह तो हम समझ रहे हैं । मगर बाईस सौ रुपए की कीमत बहुत ज्यादा है । आपके खुश करने से भी काम नहीं बन पाएगा ।"

      "दस परसेंट आप को दे देंगे । अब तो ठीक रहेगा ?"

      "आप कुर्सियों की कीमत चालीस प्रतिशत कम कर दीजिए । फिर तीनों कोटेशन आप भी बना कर दे सकते हैं । हमें कोई आपत्ति नहीं होगी।"

       " कैसी बातें कर रहे हैं साहब ? चालीस प्रतिशत कम करने के बाद क्या तो आपको बचेगा और क्या हमें बचेगा ?"

            "आप सोच लीजिए । आपको बचे तो हमें कुर्सियाँ बेच दीजिए और अगर कुछ नहीं बच रहा है तो हम दूसरी दुकान तलाश करें।"- अधिकारी का लहजा अब सख्त था।

       दुकानदार झुँझलाने लगा था । बोला "ठीक है । तीस प्रतिशत कम कर दूंगा। इससे ज्यादा नहीं हो पाएगा । आपकी समझ में आए ,तो हम से ले लीजिए ।"

    कुछ देर तक अधिकारी सोचता रहा। फिर बोला " चलो ! ऐसा करते हैं आपके हिसाब से कुर्सी की कीमत एक हजार पाँच सौ चालीस बैठ रही है आप चौदह सौ रुपए का रेट लगा दीजिए । कुर्सियाँ भिजवा दीजिए । हम आपको एक लाख चालीस हजार रुपए का चेक पेमेंट कर देंगे ।"

             दुकानदार ने एक मिनट सोचा । अधिकारी के चेहरे की तरफ कुछ पढ़ने की कोशिश की ,मगर जब पढ़ने को कुछ नहीं मिला तो बोला " ठीक है ! चौदह सौ में ही आप ले लीजिए । पाँच दिन बाद कुर्सियाँ पहुँच जाएँगी।"

        सौदा तय करके जब अधिकारी शोरूम से बाहर चला गया तो दुकानदार अपने सहकर्मी से दबी जुबान में कहने लगा  - "अजीब सिरफिरे आदमी से पाला पड़ा है। मुझे तो इसके दिमाग का एक पेंच ढीला नजर आता है ।

✍️ रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश) मोबाइल फोन नम्बर 99976 15451

2 टिप्‍पणियां:

  1. "साहित्यिक मुरादाबाद" के प्रतिष्ठित ब्लॉग हेतु मेरी लघुकथा "सिरफिरा" का चयन करने के लिए डॉ मनोज रस्तोगी का हृदय से धन्यवाद।
    रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा ,रामपुर (उत्तर प्रदेश)
    मोबाइल 99976 15451

    जवाब देंहटाएं