छुपाती मीडिया भी है बहुत सरकार की बातें
बहुत घूमी हुई होती हैं अब अखबार की बातें
कभी प्रॉमिस कभी टेडी कभी तो रोज डे मनते
जुबां पर आजकल सबके ही देखो प्यार की बातें
ये नेता खुद तो चलते हैं सदा विपरीत धारा के
मगर जनता से करते हैं नदी की धार की बातें
किसी को याद अपने फ़र्ज़ तो रहते नहीं देखो
यहाँ सब चीखकर करते मगर अधिकार की बातें
बुरी लगती न रिश्वत देनी हमको काम के आगे
हुई हैं आम अब कितनी ये भ्रष्टाचार की बातें
नहीं पथ छोड़ना सच का यहाँ डरकर विरोधों से
जहाँ पर फूल हैं होंगी वही पर खार की बातें
जगाना 'अर्चना' है जोश लोगों के दिलों में अब
कलम से हो रही हैं इसलिये ललकार की बातें
***डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएं