क्लिक कीजिए
आयोजन
(349)
आलेख
(125)
इतिहास
(4)
ई - पुस्तक
(92)
ई-पत्रिका
(17)
उपन्यास
(3)
कहानी
(231)
काव्य
(2083)
नाटक/एकांकी
(28)
पुस्तक समीक्षा
(59)
बाल साहित्य
(117)
यात्रा वृतांत
(4)
यादगार आयोजन
(15)
यादगार चित्र
(20)
यादगार पत्र
(8)
रेखाचित्र
(2)
लघुकथा
(448)
वीडियो
(361)
व्यंग्य
(72)
संस्मरण
(33)
सम्मान/पुरस्कार
(74)
साक्षात्कार
(15)
सोमवार, 4 मई 2020
वाट्स एप पर संचालित समूह "साहित्यिक मुरादाबाद " में रविवार 3 मई 2020 को 200 वां वाट्स एप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। इस आयोजन की विशेषता और अनूठापन था मुरादाबाद मंडल के साहित्यकारों का अपनी हस्तलिपि में रचना प्रस्तुत करना । इस ऐतिहासिक आयोजन में मुरादाबाद मंडल के 82 साहित्यकारों ने हिस्सा लिया । प्रस्तुत है आयोजन में शामिल मुरादाबाद मंडल के साहित्यकार सर्वश्री यश भारती माहेश्वर तिवारी, मंसूर उस्मानी, शचीन्द्र भटनागर ,डॉ मनोज रस्तोगी, डॉ प्रेमवती उपाध्याय, ऋचा पाठक, डॉ अजय जनमेजय, डॉ पूनम बंसल, मनोज वर्मा मनु, मुजाहिद चौधरी, योगेंद्र वर्मा व्योम, अखिलेश वर्मा ,डॉ अजय अनुपम, डॉ प्रीति हुंकार, शिव अवतार सरस, हेमा तिवारी भट्ट, अंदाज अमरोहवी ,अरविंद कुमार शर्मा आनन्द, अशोक विद्रोही, अशोक विश्नोई, आयुषि अग्रवाल, कमाल जैदी, डॉ अनिल शर्मा अनिल, डॉ अशोक रस्तोगी, डॉ कृष्ण कुमार नाज, डॉ कृष्ण कुमार बेदिल, डॉ रीता सिंह, प्रीति चौधरी, वीरेंद्र सिंह बृजवासी, रवि प्रकाश ,स्वदेश सिंह, अभिषेक रुहेला ,आमोद कुमार, ओंकार सिंह ओंकार, कंचनलता पांडेय, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ अलका अग्रवाल , डॉ मीना नकवी, डॉ सुधा सिरोही, डॉ मक्खन मुरादाबादी, डॉ श्वेता पूठिया, त्यागी अशोक कृष्णम, नृपेंद्र शर्मा सागर , प्रशांत मिश्र, मंगलेश लता यादव, मीनाक्षी ठाकुर ,रागिनी गर्ग , राजीव प्रखर , रामकिशोर वर्मा, राशिद मुरादाबादी, शिशुपाल मधुकर , श्री कृष्ण शुक्ल , सूर्यकांत द्विवेदी, अतुल कुमार शर्मा , अमितोष शर्मा ,इला सागर रस्तोगी, उज्ज्वल वशिष्ठ, डॉ मीना कौल, प्रीति अग्रवाल ,मनोरमा शर्मा, डॉ ममता सिंह, अनुराग रुहेला, अस्मिता पाठक, आरिफा मसूद, आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ, इंदु रानी, जितेंद्र कमल आनंद , डॉ पुनीत कुमार ,रश्मि प्रभाकर ,रचना शास्त्री , प्रवीण राही, डॉ मीरा कश्यप ,मोनिका मासूम , मोनिका अग्रवाल , कंचन खन्ना, आदर्श भटनागर, संतोष कुमार शुक्ल , सीमा रानी की रचनाएं-----
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंशानदार आयोजन 👏👏👏
हटाएंशानदार आयोजन ।हार्दिक बधाई
हटाएंसुंदर आयोजन के लिये सभी को हार्दिक बधाई।
जवाब देंहटाएंशानदार, वेहतरीन ओर यादगार आयोजन
जवाब देंहटाएंयादगार और ऐतिहासिक आयोजन
जवाब देंहटाएंबेहतरीन संयोजन के लिए डॉ मनोज रस्तौगी जी को बहुत बहुत बधाई