सोमवार, 1 जून 2020

मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था ‘कैफ़ मैमोरियल सोसाइटी’ के तत्वावधान में नौ फरवरी 2014 को साहित्यकार डॉ मीना नकवी के छठे ग़ज़ल-संग्रह ‘जागती आँखें’ का लोकार्पण

 मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था ‘कैफ़ मैमोरियल सोसाइटी’ के तत्वावधान में नगर निगम के सभागार में  नौ फरवरी 2014 को लोकार्पण-समारोह का आयोजन हुआ जिसमें सुप्रसिद्ध शायरा डा.मीना नक़वी के छठे ग़ज़ल-संग्रह ‘जागती आँखें’ का लोकार्पण मुरादाबाद के पूर्व मेयर डा. एस.टी.हसन, मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी म.प्र. की उप निदेशक श्रीमती नुसरत मेंहदी, डा. हसन अहमद निज़ामी, शायरा श्रीमती अलीना इतरत रिज़वी और संस्था के अध्यक्ष श्री अनवर कैफ़ी द्वारा किया गया। 

     नात-ए-पाक से आरंभ हुए लोकार्पण-समारोह में हिंदी और उर्दू के महानगर मुरादाबाद और बाहर से आए अनेक साहित्यकार- सर्वश्री गगन भारती, नासिर मंसूरी, योगेन्द्र वर्मा ‘व्योम’, अशोक विश्नोई, विवेक निर्मल, जाहिद टांडवी, डा. कृष्णकुमार ‘नाज़’, योगेन्द्रपाल सिंह विश्नोई, शबाब मैनाठेरी, उदय ‘अस्त’, विकास मुरादाबादी, राजीव सक्सेना, डा. जेबा नाज़, डा. जगदीप कुमार, शहाब मुरादाबादी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर डा. मुज़ाहिद फराज़ ने किया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें