मंगलवार, 16 जून 2020

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी राम किशोर वर्मा की लघुकथा ------ मोबाइल


      "खाना परोस दिया है । छोड़ दो मोबाइल को" की आवाज जैसे ही अंजान जी के कानों से टकरायी वह अपनी पत्नी लता से बोले - "आ रहा हूं । बस कविता की एक पंक्ति लिखनी शेष है ।"
   लता ने कहा -"कैसी कविता हो गयी? 66 साल के हो गये पर लड़कों की तरह मोबाइल पर चिपके रहते हो ।"
    "मैं भी अब आराम करूंगी जब मन हो खा लेना । आंखें लाल हो जाती हैं देखते-देखते। फिर कहते हैं कि चश्मे का नंबर बदलवाना है ।" -लता बुदबुदाते हुए रसोई से निकल गयी ।
   "लो छोड़ दिया लिखना" अंजान ने कहकर मोबाइल को चार्जिंग पर लगा दिया । "अरे ! तुम मेरे भले की ही तो कहती हो । इससे मेरा समय कट जाता है और मेरा शौक भी पूरा हो जाता है ।"
      लता बोली - "थाली ढ़की रखी है । खाना खाकर फिर चिपक जाना मोबाइल पर  और रात को कहना - आई ड्रॉप कहां है?"
   
 ✍️ राम किशोर वर्मा
 रामपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें