रविवार, 28 जून 2020

🙏 वाट्स एप पर संचालित समूह "साहित्यिक मुरादाबाद" में प्रत्येक रविवार को वाट्सएप हस्त लिखित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाता है। 21 जून 2020 को आयोजित 207 वें आयोजन में 24 रचनाकारों ने अपनी हस्तलिपि में रचनाएं प्रस्तुत की । आयोजन में शामिल साहित्यकारों डॉ पुनीत कुमार, सूर्यकांत द्विवेदी, अनुराग रोहिला, अशोक विद्रोही, ओंकार सिंह विवेक, कंचन लता पांडेय, श्री कृष्ण शुक्ल ,डॉ अशोक रस्तोगी, नवल किशोर शर्मा नवल , राजीव प्रखर, मनोरमा शर्मा, मरगूब हुसैन, मोनिका शर्मा मासूम, सन्तोष कुमार शुक्ल संत, स्वदेश सिंह, रवि प्रकाश , डॉ अनिल शर्मा अनिल, डॉ प्रीति हुंकार ,नृपेंद्र शर्मा सागर, प्रीति चौधरी , डॉ श्वेता पूठिया, त्यागी अशोक कृष्णम, सीमा रानी, और डॉ मनोज रस्तोगी की रचनाएं ------























सीमा रानी, अमरोहा


::::::प्रस्तुति::::::
डॉ मनोज रस्तोगी
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन 9456687822





1 टिप्पणी: