"सर समझ नहीं आ रहा कि लगातार बढ़ने कोरोनावायरस से ग्रसित हुए पॉजिटिव केसों को कैसे घटाया जा सकता है?" अश्विन ने अपने सीनियर प्रशासनिक अफसर से पूछा।
राघव ने उत्तर दिया "देखिए यदि बाल अधिक टूट रहे हो और कंघी करने से बाल और अधिक टूटकर कंघी में आ जाते हो इसका सबसे सरल उपाय है कि कंघी करना ही कम कर दिए जाए अर्थात दो-तीन दिन में एक बार ही कंघी करें तो इससे बालों का टूटना अपने आप ही कम परिलक्षित होगा। जिस प्रकार लोग होटल, सिनेमाहॉल और स्कूल खुलने की जल्दी में है उसके अनुसार तो यह बीमारी एक दम से कम होने वाली नहीं यह तो केवल ऐसे ही कम हो सकती है कि इससे संबंधित परीक्षण ही कम कर दिया जाए, परीक्षण कम होंगे तो कम पॉजिटिव केस ही सामने आएंगे।"
उत्तर सुनकर सब अवाक रह गए
✍️ इला सागर रस्तोगी
मुरादाबाद 244001
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें