बुधवार, 16 सितंबर 2020

मुरादाबाद मंडल के सिरसी (जनपद सम्भल)निवासी साहित्यकार कमाल जैदी वफ़ा की लघुकथा ----- पानी का घोटाला

         
       ऑफिस में चर्चा थी कि पांच वर्ष पूर्व महकमें में जिन बड़े साहब को पानी के घोटाले में निलंबित किया गया था उनकी हालत आजकल सीरियस चल रही है डॉक्टरों ने कहा है कि उनका डायरिया बिगड़ गया है शरीर मे पानी की कमी हो गई है ।

✍️  कमाल ज़ैदी 'वफ़ा'
प्रधानाचार्य, अम्बेडकर हाई स्कूल बरखेड़ा (मुरादाबाद)
सिरसी (सम्भल)9456031926

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें