"दूध में आजकल बहुत अजीब सा स्वाद आ रहा है ।" - दूधवाले से दूध लेते हुए बशीर ने कहा - "कैमिकल का बना हुआ ला रहे हो क्या ?"
"नहीं साहब " - कहते हुए दूधवाला बोला - "गर्मी बहुत है। भैंस दूध कम दे रही है।"
बशीर के पड़ौसी समीर यह वार्ता सुन रहे थे । वह बोले - "इसीलिए बशीर भाई मैं तो डेयरी से सामने का दूहा हुआ भैंस का ताजा शुद्ध दूध लाता हूं । पर वह भी भैंस के इंजेक्शन लगाकर दूध दुहता है ।"
बशीर ने समीर से कहा - " फिर वह भी शुद्ध कहांँ रहा? इंजेक्शन का धीमा ज़हर तो मिल ही गया ।दूधियों की भी मजबूरी है । वह कहाँ से मांँग पूरी करें ? आदमियों की जनसंख्या बढ़ रही है और आदमी ही भैंसों की संख्या कम करने पर तुला है।"
राम किशोर वर्मा
रामपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें