बुधवार, 23 सितंबर 2020

मुरादाबाद की साहित्यकार राशि सिंह की लघुकथा --- भिन्नता


"बाबूजी हाथ छोड़िए और अंदर जाइए l" विजय ने बुरा सा मूँह बनाते हुए कहा और अपनी चमचमाती गाड़ी की तरफ मुड़ गया l

उधर बाबूजी खड़े खड़े अपनी अंगुलियों को देख रहे थे.

"जिन अंगुलियों को पकड़कर बेटे को चलना सिखाया, वही हाथ पकड़कर आज उनको वह वृद्ध आश्रम में छोड़ आया l

✍️राशि सिंह, मुरादाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें