गुरुवार, 27 अगस्त 2020

मुरादाबाद मंडल के कुरकावली ( जनपद सम्भल) निवासी साहित्यकार स्मृतिशेष रामावतार त्यागी के तीन गीत । ये गीत लगभग 38 साल पहले दिल्ली से प्रकाशित पत्रिका साप्ताहिक हिंदुस्तान के अंक 28 फरवरी 1982 में प्रकाशित हुए थे -----






1 टिप्पणी:

  1. यह कहना है मुरादाबाद के प्रख्यात साहित्यकार डॉ मक्खन मुरादाबादी जी का
    -----------------------------------
    मनोज बधाई।ये गीत तो आज संवाद में आ रही गीत धारा से जुड़ गए। रामावतार त्यागी शुद्ध गीत के कवि नवगीत को पार करके अभिनव गीत की भूमिका लिख गए। यात्राएं जारी हैं , बस यह तय होना है कि किस स्टेशन से किस स्टेशन तक। मुझे लगता है, इसका निर्धारण और मां सरस्वती की ओर से इसका निराकरण करने के लिए मुझे थोड़ा-बहुत ज्ञान दे दिया गया है । आगे जो भी हो।
    तुम्हें बधाई और शुभकामनाएं।
    डॉ मक्खन मुरादाबादी

    जवाब देंहटाएं