हर साल की तरह इस साल भी,कीर्तन मण्डल की ओर से,गुरु पूर्णिमा पर,एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा में,शहर के अधिकांश गणमान्य व्यक्तियों सहित,काफी बड़ी संख्या में भक्त जन शामिल हुए।
श्रद्धालुओं में अपूर्व उत्साह था।पूरे मार्ग में हलवा,चना शरवत आदि की जबर्दस्त व्यवस्था थी ।अपनी श्रद्धा के प्रदर्शन की लोगो में होड़ सी लगी थी।लगभग एक किलोमीटर लंबे रास्ते में पचास से अधिक स्थानों पर प्रसाद का वितरण हो रहा था।राह चलते लोगों को भी रोक रोक कर जबरदस्ती प्रसाद दिया जा रहा था। रात के 9 बजे तक ये सिलसिला इसी प्रकार चलता रहा।
अगले दिन सुबह जब मैं टहलने के लिए निकला तो मैंने देखा ,पूरी सड़क पर,खाली बोतल, ग्लास, दौने,प्लास्टिक की थैली,कागज की प्लेट,आदि के रूप मै,श्रद्धालुओं की श्रद्धा बिखरी पड़ी थी।
✍️ डॉ पुनीत कुमार
T -2/505
आकाश रेजिडेंसी
मधुबनी पार्क के पीछे
मुरादाबाद -244001
M -9837189600
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें