गुरुवार, 3 सितंबर 2020

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार रवि प्रकाश की लघुकथा ---मास्क


वह मेरे पास आया । रुका और करीब आया। मुख से मास्क को नीचे किया । नाक से नीचे , फिर होठों से नीचे और फिर कुछ कहने लगा । मैं घबराया , जोर से चीखा " पुलिस - पुलिस "
   वह भाग गया । अब मैं सुरक्षित था , अपना मास्क लगाए हुए ।

✍️ रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

1 टिप्पणी: