सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ रीता सिंह की रचना --"आई अश्वों पर सवार मैया ओढ़ चुनरी ...." प्रस्तुत करतीं लंदन गुरुकुल की छात्रा अविशा । यह रचना उन्होंने 26 अक्टूबर 2020 को डॉ सुरीति रघुनन्दन मॉरीशस और सुशील सरित आगरा द्वारा संचालित विश्व बंधुत्व सेतु के ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रस्तुत की । इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के बच्चों ने भारत के साहित्यकारों की रचनाओं का पाठ किया ।


 

8 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर प्रस्तुति।
    रचयित्री आदरणीय बहन रीता सिंह जी को बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीय श्री कृष्ण शुक्ल जी, बहन नीलम कुल श्रेष्ठ जी बहुत बहुत हार्दिक आभार आपका ।

    जवाब देंहटाएं