गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार अशोक विश्नोई की लघुकथा ------स्वतंत्रता

   


सड़क के दोनों ओर खड़े गरीब लोगों के ठेलों को लठिया मार -मार कर हटाया जा रहा था,तो किसी को बंद किया जा रहा था , किसी का चालान काटा जा रहा था।कारण ज्ञात हुआ तो पता चला कि अगले दिन 15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस है और मंत्री विजयानन्द जी स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनता को सम्बोधित करने हेतु इस रास्ते से होकर गुजरेंगे ।

 ✍️अशोक विश्नोई, मुरादाबाद, मो० 9411809222

2 टिप्‍पणियां: