गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

मुरादाबाद कर साहित्यकार अशोक विद्रोही की कहानी ---जूता चोर


......... अपेक्स से कई फोन काल्स आ चुकीं थीं "भाईसाहब आप कहीं जूते बदल कर तो नहीं पहन गये ? यहां पर एक डाक्टर के जूतों की जगह दूसरे किसी के जूते रखें हैं,,।

     राहुल ने अपने जूतों को एक बार फिर गौर से देखा जूते बदले बदले से लगे  वह अपने मित्र अश्रि्वनी को देखने अस्पताल गया था । एक घरेलू झगड़े में उसको गोली लगी थी । पुलिस केस होने के कारण उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा था हालत बहुत गंभीर थी ।

            अश्विनी जी राहुल के प्रिय मित्रों में से एक हैं

पिछले दिनों उनके भाई की भी सौतेले भाइयों ने इसी प्रकार हत्या कर दी थी..... इसी से राहुल को उनसे मिलने की बहुत बेचैनी हो रही थी.... अचानक पुनः फोन आने से राहुल की तंद्रा भंग हुई......

दिमाग में एक आइडिया आया कि वह डॉक्टर जिसके जूते हैं शायद अश्रि्वनी से मिलने में मदद कर सके ।.....

       परन्तु ये क्या डाक्टर ने तो जूते बदले जाने पर अस्पताल में हंगामा ही काट दिया ..... जूते बदले जाने को तो वह चोरी करना ही समझ बैठा और उसी धुन में लगा सुनाने उल्टी-सीधी अश्वनी के जितने तिमारदार थे उनसे भी उसने दुर्व्यवहार किया कहा जूतों के पैसे आपके बिल से काट लिये जायेंगे पुलिस में रिपोर्ट करूंगा अलग से.........वरना जिसने जूते बदले हैं जूते दिलवाओ .... प्रवीण ओझा जी बार बार कॉल करके भी असली बात संकोच के कारण बता नहीं पा रहे थे खैर......... राहुल शाम को गया और जूते बदलकर अपने जूते पहन आया....दर असल एक जैसे जूते होने के कारण और दुखद घटना के चलते हड़बड़ी में यह घटना अनायास ही घट गयी थी..... डॉक्टर ने फोन पर  राहुल को भी बहुत लताड़ लगाई .... राहुल हतप्रभ सा अवाक सोच ही  नहीं पाया कि ऐसा कैसे कर गया  ...... अश्वनी से मिलना तो दूर डॉक्टर से पीछा छुड़ाना ही भारी हो गया परंतु राहुल के साथ वाले वरिष्ठ प्रभावशाली अधिकारियों ने इस बात को बड़ी गंभीरता से लिया और अस्पताल के स्वामी को ही आड़े हाथों ले लिया अस्पताल का स्वामी एक योग्य व्यक्ति था वह धन से ही धनी नहीं था दिल से भी धनी था उसने डॉक्टर के व्यवहार के लिए माफी मांगी डॉक्टर को सबक सिखाने की बात भी की जब डाक्टर पर मालिक की लताड़ पड़ी तब डॉक्टर की  समझ में आ गया ...उसे अहसास हो गया की उसने छोटी सी बात को व्यर्थ में ही इतना तूल दे दिया है .......

.......अचानक तभी डॉ अरुण का पैर फिसला और वह सीढ़ियों से गिर गया गंभीर चोट आई हड्डी टूटने के कारण बहुत सारा ब्लड बह गया अनायास ही स्थिति गंभीर हो गई डॉक्टर  को B+  ब्लड की जरूरत पड़ी ...... माइक पर आवाज गूंजने लगी किसी सज्जन का ब्लड बी पॉजिटिव है तो कृपया वह इमरजेंसी वार्ड  में तुरंत पहुंचें..........

     .... ऑपरेशन हुआ डॉ अरुण को ब्लड भी चढ़ाया गया जब डॉक्टर अरुण को होश आया तो  उसने तुरंत जानना चाहा कि उसे ब्लड किसने दिया ........ अगले  कुछ क्षणों में वह पश्चाताप में डूब गया उसकी आंखों में आंसू थे......... जानकर की इमरजेंसी में उसे ब्लड किसी और ने नहीं बल्कि राहुल ने दिया था .... डॉक्टर अरुण ने रात को ही फोन किया परंतु फोन नहीं उठा...... सुबह बार-बार फोन करने पर राहुल ने फोन उठाया...

फोन पर डॉक्टर अरुण  था जो राहुल से बार-बार अपने दुर्व्यवहार के लिए माफी मांग रहा था ........ 

  ................ हमें अपने जीवन में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए परिस्थितियां कितनी भी गंभीर हों धैर्य नहीं खोना चाहिए .....!! 

अशोक विद्रोही, 412 प्रकाश नगर, मुरादाबाद 244001,  मोबाइल फोन नम्बर 82 188 51 541

2 टिप्‍पणियां: