बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार राम किशोर वर्मा की लघुकथा-----मी टू


     "चंदू यह 'मी टू' क्या है?"- -लल्लू ने भोलेपन में मालूम किया ।

     "आजकल टी वी वाले बहुत दिखा रहे हैं ।" -- कहते हुए चंदू ने बताया --"ऐसा कानून जिसमें महिला ने अपने हित के लिए किसी पुरूष से अनैतिक शारीरिक संबंध बना लिये हों और तब अपना मुंँह बंद रखा हो । जिसकी शिकायत पुलिस में कई वर्ष बाद भी की जा सकती हो ।"

   लल्लू ने आश्चर्य से कहा -- "महिला ने तब शिकायत क्यों नहीं की ? जबकि महिलाओं के हित में अनेक कानून हैं। फिर कानून में हर शिकायत की समय सीमा भी तय की हुई है । यह कैसा 'मी टू' ?"

     चंदू हंस दिया -- "यह कानून बड़े लोगों के लिए है ।"

✍️राम किशोर वर्मा, रामपुर

        




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें