शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार श्री कृष्ण शुक्ल की रचना ----जगदम्बे का सज गया, घर घर में दरबार


जगदम्बे का सज गया, घर घर में दरबार । 

भक्ति भाव से शक्ति की, करिए जय जयकार ।।

आश्विन शुक्ला प्रतिपदा, शुभ तिथि दिन शनिवार।

शैलसुता मंगल करें, बाँटें सबमें प्यार ।।

✍️श्रीकृष्ण शुक्ल, मुरादाबाद 

1 टिप्पणी: