बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार नृपेन्द्र शर्मा सागर की कहानी ------ और वह मर गयी


नदी किनारे गांव के एक छोर पर एक छोटे से घर में रहती थी गांव की बूढी दादी माँ। घर क्या था ,उसे बस एक झोंपडी कहना ही उचित होगा। गांव की दादी माँ, जी हां पूरा गांव ही यही संबोधन देता था उन्हें। नाम तो शायद ही किसी को याद हो।

70/75 बरस की नितान्त अकेली अपनी ही धुन में मगन। कहते हैं पूरा परिवार था उनका नाती पोते वाली थीं वो। लेकिन एक काल कलुषित वर्षा की अशुभ!! रात की नदी की बाढ़ ,,, उनका सब समां ले गई अपने उफान में । 

उसदिन सौभाग्य कहो या दुर्भाग्य कि, वो अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ बच्चा होने की खुशियां मनाने गई हुई थीं। कौन जानता था कि वह मनहूस रात उनके ही नाती बेटों को उनसे दूर कर, उन्हें ही जीवन भर के गहन दुःख देने को आएगी। 

उसी दिन से सारे गांव को ही उन्होंने अपना नातेदार बना लिया, और गांव वाले भी उनका परिवार बन कर खुश थे।किसी के घर का छोटे से छोटा उत्सव भी उनके बिना न शुरू होता न ख़तम। गांव की औरतें भी बड़े आदर से पूछती," अम्मा "ये कैसे करें वो कैसे होता है और अम्मा बड़े मनुहार से कहती इतनी बड़ी हो गई इत्ती सी बात न सीख पाई अभी तक । सब खुश थे सबके काम आसान थे । किसी के यहां शादी विवाह में तो अम्मा 4 दिन पहले से ही बुला ली जाती थीं।हम बच्चे रोज शाम जबतक अम्मा से दो चार कहानियां न सुन ले न तो खाना हज़म होता और न नींद ही आती। अम्मा रोज नई नई कहानियां सुनाती राजा -रानी, परी -राक्षस, चोर -डाकू ऐंसे न जाने कितने पात्र रोज अम्मा की कहानियों में जीवंत होते और मारते थे।

समय यूँही गुजर रहा था और अम्मा की उम्र भी। आजकल अम्मा बीमार आसक्त हैं उनको दमा और लकवा एक साथ आ गया। चलने फिरने में असमर्थ , ठीक से आवाज भी नहीं लगा पाती । कुछ दिन तो गांव वाले अम्मा को देखने आते रहे, रोटी पानी दवा अदि पहुंचते रहे। लेकिन धीरे धीरे लोग उनसे कटने लगे बच्चे भी अब उधर नहीं आते कि, कहीं अम्मा कुछ काम न बतादे। 

वो अम्मा जिसका पूरा गांव परिवार था अब बच्चों तक को देखने को तरसती रहती।

वही लोग जिनका अम्मा के बिना कुछ काम नहीं होता था , अब उन्हें भूलने लगे। 

औरते अब बच्चो को उधर मत जाना नहीं तो बीमारी लग जाएगी की शिक्षा देने लगी। 

अम्मा बेचारी अकेली उदास गुनगुना रही है- 

सुख में सब साथी दुःख में न कोई। 

अब तो कोई उधर से गुजरता भी नहीं । अम्मा आवाज लगा रही है अरे कोई रोटी देदो। थोड़ा पानी ही पिला दो।।।।!!

नदी किनारे रहकर भी अम्मा पानी के घूँट को तरसती उस रात मर गई। 

सुबह किसी ने देखा और गांव में खबर फैली कि बुढ़िया जो नदी किनारे रहती थी आज मर गई।

लोग आये दो चार बूँद आंसू गिराये औरतों में चर्चा थी बेचारी सब के कितना काम आती थी,और आज मर गई।

कुछ देर में बुढ़िया का शरीर आग के घेरे में पड़ा था। लोग अपने घर लौट रहे थे और अब कहीं चर्चा नहीं थी कि वह मर गई। 

यही दुनिया है यही इसकी रीत है। जीवित हैं तो सबके हैं । मर गए तो भूत हैं। और कोई याद तक नहीं करता कि वह मर गई।

,✍️नृपेंद्र शर्मा "सागर"

ठाकुरद्वारा मुरादाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें