आओ एक नया दीप जलाएं
जीवन को नई रोशनी से जगमगाए
आओ एक नया दीप जलाएं
दीप जो मन के तम को हर ले
दीप जो कठोर मन कोमल कर दे
दीप जो घ्रणा को प्रेम में बदल दे
दीप जो कलुषता को पवित्र कर दे
आओ एक नया दीप जलाएं
जीवन को नई रोशनी से जगमगाए
दीप जो सौहार्द और भाईचारे को बढ़ा दे
दीप जो हर मन में एका बढ़ा दे
दीप जो हर घर में शांति लाए
दीप जो हर क्षण मंगलमय बना दे
आओ एक नया दीप जलाए
जीवन को नई रोशनी से जगमगाए
दीप जलाए कुछ नए अपने भी अंतर्मन में
तम से कलुषित है हृदय
करो प्रकाश कुछ जीवन में
प्रेम,सौहार्द, शांति प्रकाश के
दीप जले अब हर मन में
आओ एक नया दीप जलाएं
जीवन को नई रोशनी से जगमगाए
✍️ मीनाक्षी वर्मा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें