शनिवार, 14 नवंबर 2020

मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा निवासी साहित्यकार मुजाहिद चौधरी की रचना --चलो मनों में दिए जलाएं ,चलो घरों में दिए जलाएं ।-


चलो मनों में दिए जलाएं ।

चलो घरों में दिए जलाएं ।।

चलो चांद से मिल के आएं । 

चलो गगन में दिए जलाएं।।

आशा और विश्वास जगाएं ।

चलो अंधेरा दूर भगाएं ।।

चलो मोहब्बत सब में बांटे ।

चलो सभी को गले लगाएं ।।

नफरत का हर शब्द मिटाएं ।

प्रेम-भाव सद्भाव बढ़ाएं ।।

आओ मिलकर दिए जलाएं ।

आओ यूं दिवाली मनाएं ।।

✍️मुजाहिद चौधरी, हसनपुर ,अमरोहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें