सडक़ पर जाती लड़कियों के समूह पर फब्तियों की बौछार करनेवाले कुछ मजनुओं की मंडली को तितर -बितर करने के लिए राहुल ने फुल आवाज में बिना आवश्यकता के हार्न बजाया । सुरक्षा को महसूस करती वे सब आगे बढ़ गयीं ।उनकी मंद मुस्कान में मुझे अपनी बेटी का चेहरा दिखने लगा ।
✍️डॉ प्रीति हुँकार, मुरादाबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें