गुलमोहर सी तरुणाई, छलके यौवन में !
भरती है आवेश अनल सी, यह तन-मन में !!
खिले कंवल के आकर्षण सी कोमल काया ,
स्पर्श पवन ने उसे किया, तो मदमाया !
इस सुख की अनुभूति करा दो जीवन में ,
गुलमोहर सी तरुणाई, छलके यौवन में !
भरती है आवेश अनल सी, यह तन-मन में !!
चंचल चितवन देख जिया हर्षाता है ,
नयन बाण से उर पंछी बिंध जाता है !
स्वर पीड़ा के दिये सुनाई मन-क्रन्दन में ,
गुलमोहर सी तरुणाई, छलके यौवन में !
भरती है आवेश अनल सी, यह तन-मन में !
प्रेम - दृष्टि तुम तनिक अकिंचन पर कर दो ,
अन्तस ग्रीवा प्रेम - सुधा से तर कर दो !
ज्यों भ्रमर करे प्रेम, कली से मधुबन में ,
गुलमोहर सी तरुणाई, छलके यौवन में !
भरती है आवेश अनल सी, यह तन-मन में !!
पीत वसन में अंग - अंग सिमटे ऐसे ,
वृक्ष तनों पर अमर बेल लिपटे जैसे !
यों मुझे भी ले लो हे प्रिये आलिंगन में ,
गुलमोहर सी तरुणाई, छलके यौवन में !
भरती है आवेश अनल सी, यह तन-मन में !!
सम्मोहन के मंत्र तुम्हें किसने बाँटे ,
धरा - गगन के टूट गये सब सन्नाटे !
केवल तुम हो आते -जाते, मन - उपवन में ,
गुलमोहर सी तरुणाई, छलके यौवन में !
भरती है आवेश अनल सी, यह तन-मन में !!
✍️ सुभाष रावत 'राहत बरेलवी'
मकान सँ० 41, तिरुपति विहार कॉलोनी
अंकुर नर्सिंग होम के पीछे, नेकपुर, बदायूँ रोड, बरेली-243001 (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल फोन नंबर :- 09456988483/ 7017609930
ईमेल :-subhashrawat59@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें