शीला डिग्री कालेज में पढ़ाती है। हिंदी दिवस आने वाला था। शीला से सीनियर रेणुका मैम थी। रेणुका मैम ने कहा, शीला तुम इस बार हिन्दी दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का संचालन करना, क्योंकि मेरी अभी कुछ दिन पहले ही आंखों का आप्रेशन हुआ है, तो मैं इस बार संचालन नहीं कर पाऊँगी। शीला ने कहा- ठीक है मैम। शीला तैयारियों में जुट गई। सारी छात्राओं को प्रोग्राम समझाया, किसी को कविताएं दी, किसी को दोहे, किसी को भाषण । कुछ को सरस्वती वंदना के लिए तैयार कर लिया और कार्यक्रम की लिस्ट बना ली। जब 14 सितम्बर का दिन आया तो उस दिन सब कांफ्रेंस रूम में एकत्र हो गये। रेणुका मैम बड़ी सज धज कर आयीं। आकर शीला से बोली- लाओ वो लिस्ट मुझे दे दो। शीला ने कहा ठीक है मैम, कांफ्रेंस रूम में प्राचार्या मैम और मैनेजर साहब और टीचर्स भी आ गए। कार्यक्रम शुरू हो गया और संचालन रेणुका मैम करने लगीं। शीला मन ही मन सोचने लगी कि मैने सारी तैयारी की, बच्चे तैयार किए और लिस्ट बनाई। और इन मैडम ने आकर संचालन शुरू कर दिया। मन तो करता है कि इन्हें कार्यक्रम के बाद खरी खोटी सुनाऊं पर नहीं, मैं उनके जैसी बन जाउंगी तो मुझमें और उनमें क्या अंतर रह जायेगा।
✍️ चन्द्रकला भागीरथी, धामपुर, जिला बिजनौर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें