आई सी यू में बैड नम्बर 5 पर लेटा वह एकटक बाहर गेट की तरफ देखता रहता , जैसे कोई आने वाला हो । पता नहीं किसका इन्तज़ार था उसको। दूर से आते किसी शख्स को देखकर, उसकी आँखें कभी चमक जाती पर जैसे जैसे वो पास आता, उसका चेहरा फिर मुरझा जाता।
डॉक्टर ने जब आज उसे बताया कि कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है , वह उस वक़्त भी गेट को ही देखता रहा। थोडी देर बाद उसने करवट ली और आँखें बन्द कर लेट गया।
बाहर डॉक्टरों को कहते सुना कि बैड नम्बर 5 की हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी ।
✍️ प्रीति चौधरी, गजरौला , अमरोहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें