1, हरियाले वन हैं सदा,जीवोँ का आवास,
निश्चित इनके छरण से,पर्यावरण विनाश ।
2, शुद्ध हवा,निर्मल गगन,वर्षा हो भरपूर,
ऐसा ही पर्यावरण, है हमको मंजूर ।
3, वन्य जीव सेवार्थ जो,करे त्याग बलिदान,
ऐसा मानव ही सदा, होते यहां महान।
4, जीव संरक्षित हों सभी, ऐसा करो प्रयास,
जीव हमारे मित्र हैं, करियेगा विश्वास ।
✍️अशोक विश्नोई, मुरादाबाद , मो ० 9411809222
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें