सोमवार, 28 जून 2021

मुरादाबाद मंडल के चन्दौसी (जनपद सम्भल) निवासी साहित्यकार अतुल मिश्र का व्यंग्य -----होना एक शरीफ़ आदमी का !!


शरीफ़ आदमी........!  शरीफ़ आदमी वह होता है, जो शराफ़त को बेच खाने के बाद लोगों से पूछता फिरता है कि, "यह शराफ़त इस दुनिया से मल्लिका के कपड़ों की तरह ख़त्म क्यों हो गई है ?" शरीफ़ आदमी वह होता है, जो ऊँचे मंचों से झूठ बोलने के बाद जनता से यह भी पूछता रहता है कि, "विपक्षी दलों की तरह लोग झूठ कैसे बोल लेते हैं ?" या "झूठ का यह व्यापार अन्ना हज़ारे या रामदेव जैसे लोग कब तक करते रहेंगे ?" शरीफ़ आदमी कोई यूँ ही नहीं हो जाता ! बड़े पापड़ बेलने पड़ते हैं, तब कोई एक शरीफ़ हमारे मुल्क़ पर अहसान करते हुए पैदा होता है !

 हर शरीफ़ आदमी की यह क्वालिटी होती है कि वह देखने में भले ही किसी भेड़िये से ज़्यादा ख़तरनाक लगता हो, मगर हँसेगा ऐसे, जैसे कलमाड़ी या राजा की तरह काले धन से उसका कोई वास्ता ही ना हो और जो लोग काले धन को अपने लिए नहीं, बल्कि इस मुल्क़ के लिए विदेशों से वापस लाना चाहते हैं, वह उनके आन्दोलन के लिए अपनी जान भी कुर्बान कर देगा ! धर्म या सियासत में जाने के बाद हर शरीफ़ आदमी ऐसा ही बन जाता है ! अब शरीफ़ आदमी के बारे में हम ख़ुद क्या कहें ?

   शरीफ़ आदमी वह होता है, जो किसी रिटायर्ड आदमी की तरह पौधों में पानी भी डालता रहता है और रास्ता चलती घरेलू नौकरानियों से अक्सर यह भी पूछ लेता है कि "कैसी हो या कहाँ काम कर रही हो या अब कितने घर ले रखे हैं ?" यह शरीफों की एक अलग ही प्रजाति है और जो 'अंकल' कहलाने की आड़ में थोड़ा खुलकर शरीफ़ बन जाती है ! शरीफ़ आदमी कौन होता है, यह बताना बहुत मुश्किल नहीं है !

     शरीफ़ आदमी वह होता है, जो रात में तो अपनी बीवी से यह कहकर सोता है कि "तुमसे हसीन तो इस दुनिया में कोई है ही नहीं !" और सुबह जब सड़क पर पराई नारियों को देखता है तो ख़ुद ही सोचता है कि मैंने ऐसे कौन से बुरे कर्म किसी जन्म में किए थे कि मुझे इनमें से कोई भी इस बीवी की जगह नहीं मिली ? उसकी शराफ़त देखिये कि वह शरीफ़ बने रहने के लिए बीवी के आगे अपने इस मन की अभिव्यक्ति नहीं करता ! आज शराफ़त मियाँ फिर पौधों को पानी पिला रहे हैं ! देखूँ, अगर शरीफ़ आदमी के बारे में वो कुछ बता सकें तो !

✍️अतुल मिश्र, श्री धन्वंतरि फार्मेसी, मौ. बड़ा महादेव, चन्दौसी, जनपद सम्भल, उत्तर प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें