रविवार, 6 जून 2021

मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा की साहित्यकार प्रीति चौधरी की रचना ---- वृक्ष की तब आँचल फैलाती है शीतल छांव


जब थके हों 

पसीने से बेहाल

ढूँढें सहारा


वृक्ष की तब

आँचल फैलाती है

शीतल छांव


बहती हवा

दूर करती पीड़ा

सहला ज़ख़्म


चलते फिर

जीवन सफ़र में

ताजगी भर


सहारा देते

जो वृक्ष हमें सदा

नमन उन्हें 

 ✍🏻 प्रीति चौधरी, गजरौला,अमरोहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें