रविवार, 20 जून 2021

मुरादाबाद के साहित्यकार आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ की रचना ----जीवन दायक जीवन का आधार पिता



जीवन दायक जीवन का आधार पिता 

बालक का तो है सारा संसार पिता

 धरती मां है नभ का है विस्तार पिता

 बालक गीली माटी हैं तो  कुम्हार पिता 

जिसके हाथों में मूर्त बन जाती है 

ऐसा अद्भुत शिल्पकार है यही पिता 

जीवन दायक जीवन का आधार पिता

 बालक का तो है सारा संसार पिता।

✍️आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ, मुरादाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें