गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020

मुरादाबाद मंडल के सिरसी (जनपद सम्भल )निवासी साहित्यकार कमाल जैदी वफ़ा की लघुकथा ---- लॉक डाउन

लॉक डाउन में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था कोरोना संक्रमण रोकने के लिये पुलिस सख्ती कर रही थी किसी को घर से बाहर नही निकलने दे रही थी चारो तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था चौराहे पर ड्यूटी दे रहे दरोगा जी समीप के एक घर मे घुस गये जाते ही उन्होंने एक खूबसूरत महिला को बाहों में भर लिया दरोगा जी की बाहों में कसमसाती महिला डरते हुए कहने लगी- 'छोड़ो जी, कोई आ जायेगा'   महिला को आश्वस्त करते हुए कुटिल मुस्कान के साथ दरोगा जी बोले -'डरो नही डार्लिंग, कोई नही आ सकता । बाहर लॉक डाउन लगा है ।' सुनकर महिला भी मुस्करा दी ।

✍️कमाल ज़ैदी 'वफ़ा' , सिरसी (सम्भल)   9456031926

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें