रविवार, 4 अक्टूबर 2020

मुरादाबाद मंडल के जनपद सम्भल (वर्तमान में नोएडा निवासी) के साहित्यकार अटल मुरादाबादी की रचना ----सलवटें जब पड़ीं भाल पर, आइना देख डरने लगे


वक्त गुजरा संवरने लगे।
बात से बात करने लगे।

काल के भाल पर सलवटें,
देखकर वो सिहरने लगे।

याद उनको वही बात है,
याद करके विचरने लगे।

सलवटें जब पड़ीं भाल पर,
आइना देख डरने लगे।

गमजदा हैं बहुत वो मगर,
चैन की सांस भरने लगे।

कर न पाया सहन ये 'अटल',
जख्म उसके उभरने लगे।

✍️अटल मुरादाबादी
बी -142 सेक्टर-52
नोएडा उ ०प्र०
मोबाइल 9650291108,
8368370723
Email: atalmoradabadi@gmail.com
& atalmbdi@gmail.com







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें