घर में चल रहे भाइयों के बीच सम्पत्ति विवाद में कविता ने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की।मगर बात बहुत बिगड़ गयी कचहरी मेंं मुकदमे हुए।सालों के बाद अब समझौता हो गया। भाई तो मिल गये मगर वह सब से दूर हो गयी क्योंकि दोनो ने झगडे़ का दोषी उसे बना दिया।
✍️श्वेता पूठिया,मुरादाबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें