बुधवार, 22 जुलाई 2020

यादगार आयोजन : मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था अक्षरा की ओर से साहित्यकार माहेश्वर तिवारी जी के जन्मदिवस 22 जुलाई 2016 को सम्मान समारोह और काव्य गोष्ठी

मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था अक्षरा की ओर से साहित्यकार माहेश्वर तिवारी जी के जन्मदिवस को विशेष आयोजन के रूप में शुक्रवार 22 जुलाई 2016 को उनके निवास पर मनाया गया।  रचनाकारों की षष्ठिपूर्ति को उत्सव के रूप में मनाए जाने की परंपरा तो रही है लेकिन रचनाकर्म की षष्ठिपूर्ति को उत्सव के रूप में मनाए जाने का संभवतः यह प्रथम प्रयास था। इस अवसर पर दिल्ली से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राजेन्द्र गौतम व हरिपाल त्यागी, इलाहाबाद से पधारे  यश मालवीय व  जयकृष्ण राय तुषार तथा मुरादाबाद से वरिष्ठ गीतकार ब्रजभूषण सिंह गौतम 'अनुराग' को "माहेश्वर तिवारी नवगीत सृजन सम्मान" से सम्मानित किया जाना अभूतपूर्व रहा। इस अवसर पर युवा शायर भाई ज़िया ज़मीर ने विशेष रूप से दादा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित एक नज़्म पेश की तथा दादा को प्रेम कराकर भेंट की। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध संगीतज्ञा  बालसुंदरी तिवारी द्वारा दादा के चार गीत संगीतवद्ध कर प्रस्तुत किये गए। सम्मान व वक्तव्य सत्र, संगीत सत्र, पावस राग काव्य गोष्ठी सत्र के रूप में तीन सत्रों में लगभग चार घंटे तक चले आयोजन की अध्यक्षता श्री डी.पी.सिंह ने की तथा संचालन योगेन्द्र वर्मा 'व्योम' व डॉ. कृष्ण कुमार 'नाज़' ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें