"मां मैं तुम्हारे लिए मास्क ले आया। लगा रखो मुंह पर, देखो टीवी में बताया था न।" बेटे ने मां को मास्क देते हुए कहा ।
" ठीक किया बेटा। सुरक्षा व बचाव जरूरी है। कोरोना से बचने के लिए।" मां ने खुशी जाहिर करते हुए कहा।
" वाह जी, आपने तो कमाल कर दिया। मुंह पर मास्क होगा तो, मां जी ज्यादा टोका टाकी नहीं करेगी।" बहू भी प्रसन्न नजर आई।
लॉकडाउन के दौरान बेटे ने घर में रहते हुए मां और बहू के बीच हुई टोका टाकी को कई बार सुनकर भी अनसुना कर दिया था।
डॉ अनिल शर्मा अनिल
धामपुर-246761,
जिला -बिजनौर, उत्तर प्रदेश
संपर्क-9719064630
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें