रविवार, 26 जुलाई 2020

वाट्स एप पर संचालित समूह ''साहित्यिक मुरादाबाद" में 19 जुलाई 2020 रविवार को आयोजित 211वें वाट्स एप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में शामिल साहित्यकारों डॉ अशोक रस्तोगी, रवि प्रकाश, डॉ श्वेता पूठिया, अखिलेश कुमार वर्मा, मनोरमा शर्मा, संतोष कुमार शुक्ला, कंचनलता पांडेय, डॉ मीरा कश्यप, त्यागी अशोक कृष्णम, श्री कृष्ण शुक्ल, अनुराग रुहेला, सीमा वर्मा, दीपक गोस्वामी चिराग, विभांशु दुबे विदीप्त, राजीव प्रखर, मरगूब अमरोही, मुजाहिद चौधरी, अशोक विद्रोही, नृपेंद्र शर्मा सागर, प्रीति चौधरी, डॉ मनोज रस्तोगी, अमितोष शर्मा और डॉ प्रीति हुंकार की हस्तलिपि में रचनाएं -----
























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें