बुधवार, 15 जुलाई 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार नृपेंद्र शर्मा सागर की लघुकथा --- काँटा

    एक चूहा बड़ा सा काँटा लिए दौड़ा चला जा रहा था। रास्ते में मेंढक ने पूछा कि, "अरे मूषक भाई ये काँटा लिए कहाँ दौड़ लगा रहे हो?"
"अरे भाई साँप को काँटा चुभा है तो मेरे पास आया था मदद माँगने, बस वही निकालने के लिए ले जा रहा हूँ", चूहे ने चलते-चलते जवाब दिया।
"लेकिन काँटा तो तुम अपने तेज़ दाँतो या नुकीले नाखून से भी निकाल सकते हो?" मेंढक ने सवाल किया।
"बिल्कुल निकाल सकता हूँ मित्र, लेकिन फिर उसे याद कैसे रहेगा", चूहे ने मुस्कुराकर कहा और दौड़ लगा दी।

नृपेन्द्र शर्मा "सागर"
ठाकुरद्वारा मुरादाबाद
9045548008

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें