बुधवार, 29 जुलाई 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ पुनीत कुमार की लघुकथा--------घर का अर्थशास्त्र


दावत से लौटते ही पुष्पा ने अपने सात साल के
बेटे नितिन को पीटना शुरू कर दिया।उसके पति
रमेश ने बीच बचाव करते हुए पूछा 'अरे,क्यों
मार रही हो बेचारे को "
''आइसक्रीम की वजह से '
"चार आइसक्रीम ही तो खाई हैं।बच्चे तो
आइसक्रीम ज्यादा खाते ही है।'
"चार ही खाई है,इसीलिए मार रही हूं।और
ज्यादा खानी चाहिए थीं।रोज आइसक्रीम की  जिद करता रहता है। वहां फ़्री की मिल रही थी तो
इससे खाई नहीं गई"
   
डॉ पुनीत कुमार
T -2/505
आकाश रेजिडेंसी
मधुबनी पार्क के पीछे
मुरादाबाद -244001
M - 9837189600

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें