शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ पुनीत कुमार की कविता ------मुखौटे


कुछ केसरिया,कुछ सफेद,कुछ हरे हैं
कुछ देशभक्ति से लबालब भरे हैं
कुछ वफादार,कुछ बेपेंदी के लौटे हैं
बाज़ार में तरह तरह के मुखौटे हैं
मुखौटे लगाना,किसी की विवशता है
किसी की आवश्यकता है
कोई बिरला ही होता है
जो बिना मुखौटे के दिखता है
किसी को सुंदरता का मुखौटा भाता है
कोई बुद्धिजीवी होने का
मुखौटा लगाता है
बात को आगे बढ़ाते हैं
कुछ खास मुखौटे दिखाते हैं
ये ईमानदारी का मुखौटा है
सबसे ज्यादा बिकता है
सरकारी कर्मचारियों में पॉपुलर है
लेकिन ज्यादा नहीं टिकता है
भ्रष्टाचार की तेज़ आंधी में
उड़ जाता है
आदमी का असली चेहरा
समाज को दिख जाता है
एक कर्मचारी के साथ
कमाल हो गया
इधर ईमानदारी का मुखौटा लगाया
उधर मालामाल हो गया
जिंदगी खुशियों का झुनझुना हो गई
रिश्वत पहले से दस गुना हो गई
वफादारी का मुखौटा
बेरोजगारों के लिए जरूरी है
इसको लगाते ही
नौकरी की गारंटी पूरी है
अपनेपन का मुखौटा
आधुनिकता का आविष्कार है
आकर्षक और शानदार है
इसको पहनकर आदमी
अपनापन दर्शाता है
मौका मिलते ही
सांप बनकर आस्तीन में घुस जाता है
देशभक्ति के मुखौटे का
आजकल बड़ा क्रेज है
इसकी परफार्मेंस सनसनीखेज है
जो इस मुखौटे को नहीं लगाता है
तथाकथित देशभक्तों की निगाह में
देश द्रोही माना जाता है
अब आपको सबसे खास
आइटम से मिलवाते है
ऑल इन वन मुखौटा दिखाते हैं
इससे हमदर्दी,सहानुभूति,पश्चाताप
सहयोग और विश्वास टपकता है
परिस्थितियों के हिसाब से
ये खुद बा खुद रंग बदलता है
बड़े बड़े करोड़पति भी
इसकी कीमत नहीं चुका पाते हैं
इसको केवल नेता ले जाते है
उनको भी बड़ा त्याग करना पड़ता है
अपनी आत्मा को
गिरवी रखना पड़ता है।
मुखौटा लगाकर बिना मुखौटा दिखना
एक बहुत बड़ी कला है
इस मुखौटे ने सदियों से
भोले भाले लोगो को छला है।
ये हमारी दिली इच्छा है
कुछ ऐसा चमत्कार हो जाए
मुखौटा बाज़ार
हमेशा के लिए बंद हो जाए
आदमी जैसा है,वैसा ही दिखे
अगर कुछ और बनना चाहता है
उसके लिए जी जान से जुटे
अंत में
मै पूरी ईमानदारी से स्वीकारता हूं
ना मै कवि हूं
ना कविता के बारे में कुछ जानता हूं
जब मूड होता है
कवि का मुखौटा लगाता हूं
और कुछ भी लिख डालता हूं
आपसे विनम्र निवेदन है
मेरी इस तुकबंदी को
शांति से सहन कर लेना
क्षमा का मुखौटा लगाना
और मुझे क्षमा कर देना।

डॉ पुनीत कुमार
T - 2/505
आकाश रेजिडेंसी
मधुबनी पार्क के पीछे
मुरादाबाद - 244001
M -9837189600

1 टिप्पणी: