बुधवार, 29 जुलाई 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार राजीव प्रखर जी लघुकथा ------ जागरूक


"पानी का कनेक्शन तो हमारा अधिकार है, हमें मिलना ही चाहिये......", आपस में इस प्रकार बात करते एवं सरकारी दफ़्तर की ओर बढ़ते कुछ जागरूक लोगों का दल, उस खुली पड़ी सरकारी टोंटी के आगे से होता हुआ निकल गया था। टोटी अब भी अपने बंद होने की प्रतीक्षा कर रही थी।

- राजीव 'प्रखर'
मुरादाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें