मंत्री जी स्वच्छता अभियान सप्ताह का शुभारम्भ करके लौट रहे थे।अचानक उनको कुछ याद आया, ड्राइवर से बोले "गाड़ी बड़े बाजार की ओर से निकालना।थोड़ी देर बिल्लू उस्ताद से मिलते हुए चलेंगे।" उनके पास बैठे सुरेश जी चौक पड़ेे --"बिल्लू उस्ताद .... अरे आपको मालूम नहीं वो तो बहुत गन्दा आदमी है।हत्या के आरोप में 10 साल जेल में काट कर आया है।अब भी उस पर बलात्कार और अपहरण के केस चल रहे है।"
"सब मालूम है।लेकिन तुम शायद ये भूल रहे हो कि बहुत जल्दी चुनाव होने वाले है।" मंत्री जी ने हंसते हुए कहा और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की रण नीति पर सुरेश जी से चर्चा करने लगे।
✍️डाॅ पुनीत कुमार
T -2/505, आकाश रेजिडेंसी
मधुवनी पार्क के पीछे
मुरादाबाद 244001
M 9837189600
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएं